कांग्रेस की सांसद परनीत कौर को पार्टी हाईकमान ने किया सस्पेंड, भाजपा से मिलीभगत और अनुशासनहीनता के चलते हुई कार्रवाई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 10, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

कांग्रेस की सांसद परनीत कौर को पार्टी हाईकमान ने किया सस्पेंड, भाजपा से मिलीभगत और अनुशासनहीनता के चलते हुई कार्रवाई

कांग्रेस हाईकमान ने आज पंजाब की पटियाला सीट से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। परनीत कौर पर यह कार्रवाई भाजपा के साथ मिलकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत पर की गई। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर चौथी बार लोकसभा सदस्य चुनी गई हैं। उन्होंने अपना पहला चुनाव वर्ष 1999 में पटियाला सीट से लड़ा और जीत दर्ज की। 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में वह पटियाला से जीतीं। इस दौरान वे मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहीं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में परनीत कौर आम आदमी पार्टी के धर्मवीर गांधी से हार गईं। 2019 के चुनाव में वे फिर जीतकर संसद पहुंचीं। नोटिस में सांसद परनीत कौर से पूछा गया है कि उनको आखिर पार्टी से क्यों न निकाला जाए। परनीत कौर पर पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप लगे हैं। कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, ‘पार्टी को लगातार परनीत कौर की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर शिकायतें मिल रही थीं और प्रदेश की इकाई उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रही थी। पार्टी की अनुशासन कमेटी ने उनको सस्पेंड करने का फैसला किया है। उनको कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हो गए हैं। ‌ पिछले दिनों उनके महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाएं चल रही हैं।

Congress MP Patiala Punjab Preneet Kaur Suspend


दरअसल, वहां के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पद छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं। इसके बाद कैप्टन अमरिंदर का नाम उछला। बाद में कैप्टन अमरिंदर का भी इसपर बयान आया था। अमरिंदर ने कहा था कि इस संबंध में अभी तक उनको कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसको वह निभाएंगे।

Related posts

इसरो ने श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया LVM3 रॉकेट

admin

IND vs AUS शर्मनाक प्रदर्शन : दूसरे वनडे में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार, भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों के सामने किया सरेंडर

admin

नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर किया बम ब्लास्ट, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

admin

Leave a Comment