पंजाब के मोगा में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और एलान किया। उन्होंने मोगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा एलान किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वह पंजाब की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि हम राज्य की हर उस महिला को, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, 1000 रुपये प्रति माह देंगे। अगर किसी परिवार में 3 महिला सदस्य हैं तो प्रत्येक को 1000 रुपये मिलेंगे। केजरीवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात तो हर दल करता है लेकिन कोई करता नहीं है। अगर परिवार में एक बहु एक बेटी एक सास है तो तीनों के खाते में हजार-हजार रुपए आएंगे। जिन माताओं को वृद्धा पेंशन मिल रही है उसके अलावा ये हजार रुपए मिलेंगे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने चीनी सरकार पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है। लेकिन करता नहीं है क्योंकि नकली है। मैं यहां जो भी वादा करता हूं, वह वही दोहराता है। पूरे देश में, केवल एक आदमी, केजरीवाल, आपके बिजली बिल को शून्य पर ला सकता है। तो उस नकली केजरीवाल से सावधान रहें। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 3 महीने में यह पंजाब का छठा दौरा था।