उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सीएम धामी कल कैबिनेट बैठक में खेल नीति को देंगे हरी झंडी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 3, 2023
Daily Lok Manch
उत्तराखंड स्पोर्ट्स

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सीएम धामी कल कैबिनेट बैठक में खेल नीति को देंगे हरी झंडी

देवभूमि के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। धामी सरकार प्रस्तावित खेल नीति को अब अमलीजामा पहनाने जा रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट बैठक करने जा रहे हैं। इसी बैठक में राज्य सरकार प्रस्तावित खेल नीति पर भी अपनी मुहर लगाने जा रही है। सोमवार को इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री धामी ने दी। मुख्यमंत्री ने कहा की खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है। इसमें विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा दी जाएगी। राज्य की नई खेल नीति में राज्य के खिलाड़ियों के हित के लिए कई प्रावधान होंगे। इसमें आरक्षण से लेकर खिलाड़ियों की फिटनेस डाइट, आवास, प्रोत्साहन और पुरस्कार में नई व्यवस्था की जाएगी। खेल नीति में विशेष रूप से युवाओं में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा का विकास करने के लिए उचित आर्थिक प्रोत्साहन की व्यवस्था होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में वित्त विभाग की आपत्ति के चलते खेल नीति अधर में लटकी है। खेल नीति को अक्तूबर वर्ष 2020 में इस शर्त के साथ कैबिनेट में लाया गया था कि बाद में वित्त की मंजूरी ले ली जाएगी, लेकिन वित्त विभाग की ओर से बजट को लेकर आपत्ति लगाई गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है।

Related posts

Assembly By-election UP Uttarakhand Condidates Name Announced : अगले महीने घोसी और बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, देखें लिस्ट

admin

Uttrakhand CM Yogi China Border कड़ाके की ठंड में अचानक सीएम योगी भारत-चीन बॉर्डर पर पहुंचे, जवानों के साथ भारत माता की लगाए जयकारे

admin

Uttarakhand Badrinath Temple Door Closed : उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

admin

Leave a Comment