पेरिस ओलंपिक का रंगारंग समापन, साल 2028 में अमेरिका करेगा मेजबानी, क्लोजिंग सेरेमनी में जुटी विश्व की जानी-मानी हस्तियां,  लियोन माशॉन रहे चैंपियन 
September 10, 2024
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

पेरिस ओलंपिक का रंगारंग समापन, साल 2028 में अमेरिका करेगा मेजबानी, क्लोजिंग सेरेमनी में जुटी विश्व की जानी-मानी हस्तियां,  लियोन माशॉन रहे चैंपियन 

 

26 जुलाई से शुरू हुआ पेरिस ओलंपिक का रंगारंग समापन 11 अगस्त की देर रात समापन हो गया। इस बार ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस बार भारतीय एथलीट एक भी स्वर्ण पदक नहीं ला सके। पदक तालिका में अमेरिका चैंपियन रहा। 22 साल के फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल को उठाकर स्टेडियम तक लाए हैं। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक स्टेडियम में मौजूद हैं। दोनों एक-दूसरे से गले मिले। लियोन माशॉन पेरिस ओलंपिक 2024 के सबसे सफल खिलाड़ी रहे। लियोन माशॉन ने पेरिस गेम्स में 4 गोल्ड समेत कुल 5 मेडल अपने नाम किए। लियोन माशॉन के लिए 31 जुलाई का दिन काफी यादगार रहा था। उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई में और 200 ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

पेरिस में रविवार देर रात 3 घंटे चली क्लोजिंग सेरेमनी के ओलिंपिक गेम्स खत्म हुए। फ्रांस के नेशनल एंथम के साथ सेरेमनी शुरू हुई और अमेरिका के नेशनल एंथम के साथ खत्म हुई। अमेरिका 2028 ओलिंपिक की मेजबानी करेगा, इसलिए हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज और अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए परफॉर्म करते नजर आए। सेरेमनी में गोल्डन वोयाजर, फिनिक्स बैंड और सिंगर बिली एलिस ने भी परफॉर्म किया। भारत की शूटर मनु भाकर और हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश तिरंगा थामकर सेरेमनी में पहुंचे।

दरअसल, इस बार 206 देश और ओलंपिक कमेटी ने मेडल के लिए पेरिस ओलंपिक में दम दिखाया। मगर इनमें से सिर्फ 63 देश की गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब हुए। चीन और अमेरिका इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। इस दौरान 19 देशों ने ही 4 या उससे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते हैं। जबकि अकेले लियोन माशॉन ने 4 गोल्ड अपने नाम किए। इस तरह माशॉन ने उन 187 देशों और ओलंपिक कमेटी को पीछे छोड़ा, जो 4 से कम या बिल्कुल भी गोल्ड नहीं जीत सके।भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीटों ने किया, जिनमें 47 महिलाएँ शामिल थीं। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश (हॉकी) और मनु भाकर (निशानेबाजी) ने राष्ट्रों की परेड में भारत का प्रतिनिधित्व किया। भारत ने छह पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया – टोक्यो खेलों की तुलना में एक कम। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा दोनों में कांस्य पदक हासिल किया, जिसमें सरबजोत सिंह शामिल थे।

Related posts

25 अक्टूबर को चारों धाम बदरीनाथ-केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट रहेंगे “बंद”, इस दिन श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे दर्शन

admin

Assembly Elections Modi Magic मोदी का चला जादू : तीनों राज्यों में कमल ने किया कमाल, मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में भी लहराया भगवा, पीएम मोदी ने कहा-इन तीनों राज्यों में बंपर जीत ने साल 2024 की भी हैट्रिक की गारंटी दे दी, देखें वीडियो

admin

3 साल बाद चीनी सरकार पर्यटकों के लिए खोलेगी अपने बॉर्डर, कोविड के बाद से ही हैं बंद

admin

Leave a Comment