BRICS SUMMIT : अर्जेंटीना से ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम PM Modi Brazil visit
July 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

BRICS SUMMIT : अर्जेंटीना से ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच देशों के दौरे के चौथे चरण में शनिवार को (स्थानीय समयानुसार) ब्राजील पहुंचे, जहां वे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन रियो-डी-जेनेरियो में आयोजित हो रहा है और इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित ब्रिक्स के सदस्य देशों के प्रमुख भाग लेंगे। ब्राजील पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “रियो-डी-जेनेरियो, ब्राजील पहुंच चुका हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। इसके बाद मैं राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा, जहां ब्राजील के राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राज्य स्तरीय दौरा करूंगा। इस यात्रा के दौरान मैं उपयोगी बैठकों और संवादों की आशा करता हूं।”

इससे पहले पीएम मोदी अर्जेंटीना का दौरा किया, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेवियर माइली से द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, फार्मास्युटिकल, ऊर्जा और खनिज संसाधनों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। ब्यूनस आयर्स में प्रधानमंत्री मोदी को “Key to the City” से भी सम्मानित किया गया था, जो वहां की सबसे बड़ी प्रतीकात्मक उपाधियों में से एक है।



ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें होने की उम्मीद है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैश्विक दक्षिण की आवाज को मजबूती देना, आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाना, बहुपक्षीय सुधारों पर चर्चा करना और सदस्य देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत की वैश्विक भूमिका को और सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इस सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया के लिए रवाना होंगे, जो उनके इस पांच देशों के विदेश दौरे का अंतिम चरण होगा।

Related posts

12 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

ट्रायल शुरू : देश में दो एक्सप्रेस वे विदेशों की तर्ज पर जल्द होंगे “इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे”, बिना रुके ही वाहन हो जाएंगे चार्ज

admin

Budapest javelin world championship Finals : नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

admin

Leave a Comment