बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा रहीं शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का निधन हो गया है। वह सिर्फ 42 साल की थीं। उनके निधन से न केवल सेलेब्स बल्कि उनके चाहने वाले भी हैरान रह गए हैं। उनका परिवार शेफाली के जाने से एकदम टूट गया है।शेफाली जरीवाला टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। उन्हें “कांटा लगा सॉन्ग” से पॉपुलैरिटी मिली थी। फिर वह सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म मुझसे शादी करोगी में नजर आई थीं। वह बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं, उनके पति पराग त्यागी भी टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं जो पवित्र रिश्ता और ब्रह्मराक्षस शोज में काम कर चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 जून की रात को शेफाली जरीवाला को कार्डियाक अरेस्ट आया। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एक्ट्रेस को बचाया नहीं जा सका। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके शरीर को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया। अब अस्पताल के बाहर उनके पति और परिवार वाले स्पॉट हुए। जानकारी के मुताबिक, रात 1 बजे शेफाली के घर मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। जो अब तक घर के अंदर मौजूद है और जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले रात में शेफाली के घर काम करने वाली कुक और मेड से भी पूछताछ की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, 8 बजे के बाद पोस्टमार्टम शुरू होगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।शेफाली जरीवाला लोखंडवाला शास्त्रीनगर के गोल्डेन रेज बिल्डिंग में रहती थीं।
शेफाली जरीवाला के निधन की असल वजह का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। महज 42 साल की उम्र में शेफाली के अचानक निधन हो जाने के बारे में सुनकर सेलेब्स को भी बड़ा झटका लगा है। अली गोनी, मीका सिंह, राजीव अदातिया, काम्या पंजाबी जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है।शेफाली जरीवाला कई फिल्मों और रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। लेकिन एक्ट्रेस को असल पहचान गाने ‘कांटा लगा’ में अपनी परफॉर्मेंस से मिली और उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा। वे पराग त्यागी के साथ डांस रिएलिटी शो नच बलिए 5 और नच बलिए 7 का हिस्सा भी रहीं। वहीं शेफाली 2019 में बिग बॉस 13 में भी नजर आईं।