PM Modi Madhya Pradesh visit पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश को देंगे कई बड़ी सौगात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
June 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

PM Modi Madhya Pradesh visit पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश को देंगे कई बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को मध्य प्रदेश के भोपाल दौरे पर रहेंगे, जहां वे 18वीं शताब्दी की महान महिला शासक अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम,आज सुबह 11:15 बजे भोपाल में ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन’ में भाग लेंगे, इस दौरान वे महिला सशक्तिकरण और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धांजलि स्वरूप एक स्मारक डाक टिकट और 300 रुपये का विशेष सिक्का जारी करेंगे, जिस पर उनका चित्र अंकित होगा। इसके अलावा, वे राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान करेंगे, जो किसी प्रतिष्ठित महिला कलाकार को आदिवासी, लोक और पारंपरिक कला में योगदान के लिए दिया जाएगा।

इस दौरान उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों के तहत प्रधानमंत्री क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से होने वाले घाट निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे। इन कार्यों में बैराज, स्टॉप डैम और वेंटेड कॉजवे शामिल होंगे, जो नदी के जल प्रवाह को नियंत्रित करने और जल संरचना को मजबूत करने में मदद करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज दतिया और सतना हवाई अड्डों का उद्घाटन भी करेंगे। इन दोनों एयरपोर्ट्स के शुरू होने से विंध्य क्षेत्र में उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में नए अवसर पैदा होंगे और क्षेत्रीय हवाई संपर्क बेहतर होगा। भोपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा की शुरुआत भी करेंगे। यह अत्याधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन सेवा शहर की यातायात भीड़ और प्रदूषण को कम करने में सहायक होगी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण की पहली किस्त भी जारी करेंगे, जिनकी कुल लागत 480 करोड़ रुपये से अधिक है। ये भवन ग्राम पंचायतों के लिए प्रशासनिक केंद्र के रूप में कार्य करेंगे और स्थानीय शासन व्यवस्था को मजबूत और डिजिटल रिकॉर्ड रखने में मदद करेंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा एक ओर जहां अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को सम्मान देने वाला है, वहीं दूसरी ओर महिला सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

चैत्र नवरात्र आज होगा समापन : महानवमी और रामनवमी की धूम, देशभर में भक्ति का छाया उल्लास, अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

admin

आज “गुरु-शिष्य” के पवित्र रिश्ते का दिन, पीएम मोदी और सीएम योगी ने गुरुओं को किया वंदन

admin

Leave a Comment