पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में कैथोलिक क्रिश्चियन के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप से की मुलाकात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 20, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में कैथोलिक क्रिश्चियन के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप से की मुलाकात

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी ने आज वेटिकन सिटी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने वेटिकन सिटी पहुंचकर कैथोलिक क्रिश्चियन के सबसे बड़े धर्म-गुरु पोप फ्रांसिस और सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की। पोप फ्रांसिस से मोदी की यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान उन्होंने कोविड, सामान्य वैश्विक परिदृश्य और शांति एवं स्थिरता बरकरार रखने समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी। प्रधानमंत्री ने पोप को भारत आने का न्योता दिया। दोनों के बीच जलवायु परिवर्तन, गरीबी हटाने और दुनिया को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई। पीएम मोदी और पोप के बीच एक घंटे तक मुलाकात चली। मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनसे फ्रांसिस ने 2013 में पोप बनने के बाद मुलाकात की है। वेटिकन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मोदी के साथ मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने वैटिकन सिटी के विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की। पोप से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, संत पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात हुई। मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी।

Related posts

अचिंता शेउली ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण पदक, कुल पदकों की संख्या 6 हुई

admin

गौतम अडानी की अब तक सबसे बड़ी डील, दो प्रसिद्ध कंपनियों को और खरीदा

admin

अमेरिका के पड़ोसी देश कनाडा में भारतीय मूल की अनीता आनंद को रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया

Editor's Team

Leave a Comment