काफी समय से बसपा से निलंबित किए गए छह विधायकों की उम्मीद लगाई जा रही थी कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले यह सभी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लेंगे। शनिवार को लखनऊ में अखिलेश यादव ने बसपा विधायकों को सपा की सदस्यता दिलाई। बसपा विधायक हाजी मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, सुषमा पटेल, असलम चौधरी, हरगोविंद भार्गव और असलम राईनी सपा में शामिल हुए। ये सभी विधायक पार्टी से निलंबित थे। इनके अलावा सीतापुर से भाजपा विधायक राकेश राठौर भी सपा में शामिल हुए। खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सभी 7 विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो सपा में आना चाहते हैं। आने वाले समय में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। अखिलेश ने कहा, भाजपा ने घोषणापत्र के वादों को पूरा नहीं किया। भाजपा ने वादा किया था कि 2022 तक किसानों की दोगुनी हो जाएगी। लेकिन आज किसान ये जानना चाहता है कि किसानों की आय दोगुनी कब होगी। आज सभी जरूरी सामान महंगा हो गया। भाजपा ने संकल्प पत्र के वादे पूरे नहीं किए अखिलेश ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र का कोई भी पेज देख लीजिए, एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। इसके अलावा अधिकतम मूल्य पर धान की खरीद का वादा किया गया था। आज उत्तर प्रदेश का किसान के धान की खरीद नहीं हो पा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि झांसी और मथुरा में मेट्रो बनेगी। लेकिन कहीं मेट्रो नहीं बनी। सिर्फ उन्हीं शहरों में मेट्रो का काम हुआ है, जो सपा काल में पास हुए थे।