Indian Railway Redeveloped Stations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 मई को अमृत भारत योजना के तहत देशभर में पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इनमें मध्य रेल के 12 स्टेशन भी शामिल हैं। जिन्हें केवल 15 महीनों में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया गया है। इन कार्यों पर कुल मिलाकर 138 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। यह ऐतिहासिक पहल केंद्र सरकार की ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत की गई है, जिसे दिसंबर 2022 में लॉन्च किया गया था।
अमृत भारत योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को भविष्य के लिए तैयार करना और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब में बदलना है, जिसमें दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं, टिकाऊ विकास और शहरी एकीकरण को प्राथमिकता दी गई है। मध्य रेल के जिन 12 स्टेशनों का उद्घाटन होगा, उनमें मुंबई मंडल के चिंचपोकली, परेल, वडाला रोड और माटुंगा प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म फ्लोरिंग, एलिवेटेड बुकिंग ऑफिस, आधुनिक शौचालय ब्लॉक, वर्टिकल गार्डन, सीओपी, एफओबी सौंदर्यीकरण और टिकाऊ छतों जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।
next post