उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में हैदरगढ़ में इन दिनों कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन यह कृषि मेले में मारपीट, कुर्सी फेंक, पटका-पटकी देखने को मिली। बता दें कि बाराबंकी के हैदरगढ़ में आयोजित कृषि मेले में भारतीय जनता पार्टी के चार बार विधायक रहे दिवंगत सुंदरलाल दीक्षित के बेटे पंकज दीक्षित भी पहुंचे हुए थे। भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने एक मीडिया कर्मी से बातचीत करते हुए कहा इस कृषि मेला में किसान नहीं आते हैं बल्कि दलाल आते हैं।
इसी दौरान वहां पर सरकारी कर्मचारी स्टेनो आलोक सिंह भी मौजूद थे। ये सुनकर कर्मचारी ने विरोध किया, बस फिर क्या, दोनों भिड़ गए, देखते देखते ही भाजपा नेता पंकज दीक्षित और आलोक सिंह के बीच बहस होने लगी। उसके बाद दोनों के बीच पटकी-पटका हुई। हम दोनों एक दूसरे से काफी देर तक जमीन पर ही भिड़ते रहे और गाली-गलौज भी हुई। बाद में वहां मौजूद लोगों ने सरकारी कर्मचारी आलोक सिंह और भाजपा नेता पंकज दीक्षित को अलग अलग किया। झगड़े को लेकर पंकज दीक्षित से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्टेनो ने गाली दी थी और आगे गलती करेगा तो फिर पीटेंगे। दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।