यूपी में आयोजित कृषि मेले में भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी पंडाल में ही भिड़ गए, पहले कुर्सी फेंक कर मारी फिर जमीन पर उठाकर पटक दिया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 10, 2023
Daily Lok Manch
Recent अपराध उत्तर प्रदेश

यूपी में आयोजित कृषि मेले में भाजपा नेता और सरकारी कर्मचारी पंडाल में ही भिड़ गए, पहले कुर्सी फेंक कर मारी फिर जमीन पर उठाकर पटक दिया, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में हैदरगढ़ में इन दिनों कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन यह कृषि मेले में मारपीट, कुर्सी फेंक, पटका-पटकी देखने को मिली। बता दें कि बाराबंकी के हैदरगढ़ में आयोजित कृषि मेले में भारतीय जनता पार्टी के चार बार विधायक रहे दिवंगत सुंदरलाल दीक्षित के बेटे पंकज दीक्षित भी पहुंचे हुए थे। भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने एक मीडिया कर्मी से बातचीत करते हुए कहा इस कृषि मेला में किसान नहीं आते हैं बल्कि दलाल आते हैं। ‌‌

यूपी बाराबंकी के हैदरगढ़ में आयोजित कृषि मेले के दौरान भाजपा नेता पंकज दीक्षित और सरकारी कर्मचारी के बीच होती बहस।




इसी दौरान वहां पर सरकारी कर्मचारी स्टेनो आलोक सिंह भी मौजूद थे। ये सुनकर कर्मचारी ने विरोध किया, बस फिर क्या, दोनों भिड़ गए, देखते देखते ही भाजपा नेता पंकज दीक्षित और आलोक सिंह के बीच बहस होने लगी। उसके बाद दोनों के बीच पटकी-पटका हुई। हम दोनों एक दूसरे से काफी देर तक जमीन पर ही भिड़ते रहे और गाली-गलौज भी हुई। बाद में वहां मौजूद लोगों ने सरकारी कर्मचारी आलोक सिंह और भाजपा नेता पंकज दीक्षित को अलग अलग किया। झगड़े को लेकर पंकज दीक्षित से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्टेनो ने गाली दी थी और आगे गलती करेगा तो फिर पीटेंगे। दोनों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



Related posts

First lady officer: भारतीय सेना की महिला ऑफिसर की जांबाजी की पूरे देश भर में चर्चा, विश्व के सबसे कठिन ऊंचे युद्ध क्षेत्र में हुईं तैनात

admin

Watched Viral video : छह दिन पहले पीएम मोदी ने “वंदे भारत ट्रेन” को दिखाई थी हरी झंडी, आज हुई हादसे का शिकार, जानवरों के झुंड ने बिगाड़ दी सूरत, देखें वीडियो

admin

विधानसभा चुनाव के बीच हिमाचल के लिए आज “गर्व का दिन”, आज से 71 साल पहले इसी राज्य ने भारतीय लोकतंत्र उत्सव की शुरुआत की

admin

Leave a Comment