CM Yogi meet CM Dhami मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की मुलाकात, उत्तराखंड के कई कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता भी मिले - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 21, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

CM Yogi meet CM Dhami मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की मुलाकात, उत्तराखंड के कई कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता भी मिले

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने शुक्रवार शाम देहरादून पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गर्मजोशी से जोशी से स्वागत किया। सीएम योगी राजधानी देहरादून में स्थित सेफ हाउस में रुके हुए हैं। वहीं देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीएम धामी मिले। दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समय तमाम भाजपा नेताओं ने सीएम योगी से मुलाकात की।

 ‌

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा-शासकीय आवास पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर उनसे उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश में संचालित विभिन्न विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई, साथ ही दोनो राज्यों के आपसी समन्वय और सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास पर भी विस्तृत बातचीत हुई।सीएम योगी आज सेफ हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार 7 अक्टूबर को टिहरी के नरेंद्र नगर में 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। इसमें 4 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से इस बैठक में प्रतिभा करेंगे, जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की ओर से प्रतिनिधि शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार सुबह विशेष विमान से पहुंचेंगे।

Related posts

UP 16 IPS officers transfer : बड़ा फेरबदल : योगी सरकार ने प्रदेश में किए 16 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, कई पुलिस कमिश्नर और एसएसपी भी हटाए गए, देखें लिस्ट

admin

यूपी में रैली के दौरान अखिलेश यादव ने युवाओं को सरकारी नौकरी और आयु सीमा में छूट देने को लेकर किया बड़ा एलान

admin

VIDEO Heavy Rain UP : बारिश से बेहाल यूपी : लखनऊ में 60 लाख रुपए के हाथी पर गिरी आकाशीय बिजली, हाथी की सूढ़ पूरी तरह ध्वस्त हुई, रेलवे ट्रैक डूबा

admin

Leave a Comment