केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद आज, 13 मई 2025 को सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिए हैं। इस वर्ष 10वीं कक्षा में 2385079 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इसमें से 2371939 स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम में भाग लिया था। कुल 2221636 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत 93.66 दर्ज किया गया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.00%, लड़कों का पास प्रतिशत 92.63 और ट्रांसजेंडर का पास पर्सेंटेज 100 फीसदी दर्ज किया गया है। 141353 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट आयी है। 12वीं में 1.29 लाख से अधिक बच्चों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्हें कंपार्टमेंटल एग्जाम देना होगा। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे।सीबीएसई कक्षा 12 के परिणामों में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) 99.29% की प्रभावशाली उत्तीर्ण दर के साथ सूची में शीर्ष पर रहे। केन्द्रीय विद्यालय (केवी) 99.05% के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि केन्द्रीय तिब्बती स्कूलों (एसटीएसएस) ने भी 98.96% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। अन्य श्रेणियों में, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की सफलता दर 91.57% रही, तथा सरकारी स्कूलों की सफलता दर 90.48% रही। स्वतंत्र (निजी) स्कूल, हालांकि थोड़ा पीछे रहे, फिर भी उन्होंने 87.94% का सराहनीय उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की पास फीसदी
तिरुवनंतपुरम: 99.79 फीसदी छात्र पास हुए
विजयवाड़ा: 99.79 प्रतिशत
बेंगलुरु: 98.90 फीसदी
चेन्नई: 98.71 प्रतिशत
पुणे: 96.54 प्रतिशत
अजमेर: 95.44 प्रतिशत
दिल्ली पश्चिम: 95.24 प्रतिशत
दिल्ली पूर्व: 95.07 प्रतिशत
चंडीगढ़: 93.71 प्रतिशत
पंचकुला: 92.77 प्रतिशत
भोपाल: 92.71 प्रतिशत
भुवनेश्वर: 92.64 प्रतिशत
देहरादून: 91.60 प्रतिशत
प्रयागराज: 91.01 प्रतिशत
नोएडा: 89.41 फीसदी
गुवाहाटी: 84.14 प्रतिशत
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई 10वीं, 12वीं की प्रोविजनल मार्कशीट डिजिलॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, सीबीएसई कक्षा 12वीं और 10वीं की परीक्षा पास करने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई! यह आपके दृढ़ संकल्प, अनुशासन और कड़ी मेहनत का नतीजा है। आज का दिन माता-पिता, शिक्षकों और अन्य सभी लोगों की भूमिका को स्वीकार करने का भी दिन है, जिन्होंने इस उपलब्धि में योगदान दिया है। एग्जाम वॉरियर्स को आगे आने वाले सभी अवसरों में सफलता की शुभकामनाएं!
CBSE Results Announced सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट किया जारी, देखें टॉपर्स की लिस्ट, पीएम मोदी ने दी बधाई
previous post