रेल मंत्रालय में ट्रेनों के आवागमन की व्यवस्था पहले जैसे की, 30 प्रतिशत तक किराया भी घटाया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 16, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

रेल मंत्रालय में ट्रेनों के आवागमन की व्यवस्था पहले जैसे की, 30 प्रतिशत तक किराया भी घटाया


लंबे इंतजार के बाद रेल मंत्रालय ने अब देश में ट्रेनों की व्यवस्था पहले जैसी कर दी गई है। इसके साथ रेल यात्रियों को सफर के साथ किराये में भी राहत मिली है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना काल में स्पेशल ट्रेन में बदल गईं सभी रेलगाड़ियां अब पहले की तरह सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी। इससे इन ट्रेनों में वसूला जा रहा स्पेशल चार्ज घट जाएगा, जिससे किराये में करीब 30 फीसदी तक कमी आएगी। कोविड-19 के मामले घटने के चलते रेल मंत्रालय ने शुक्रवार की बैठक में प्री-कोविड (कोरोना से पहले) शेड्यूल के तहत ही दोबारा ट्रेन संचालन शुरू करने का फैसला किया। रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेनों के पहले की तरह सामान्य के तौर पर संचालित होने का सर्कुलर भी जारी कर दिया है। यह सर्कुलर शुक्रवार को देर शाम जारी किया गया। इस सर्कुलर के मुताबिक, नए दिशा-निर्देशों के साथ सभी ट्रेनें अब सामान्य किराए के साथ ही संचालित की जाएंगी। बता दें कि कोरोना महामारी से पहले लगभग 1700 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही थीं, लेकिन महामारी के कारण इन ट्रेनों का संचालन रोकना पड़ा था। महामारी से देश के प्रभावित होने के बाद से भारतीय रेलवे पूरे देश में पूर्ण आरक्षण के साथ विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सामान्य ट्रेनों की तुलना में 30 फीसद ज्यादा किराया देना पड़ता था।हालांकि आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जोनल रेलवे कब से महामारी से पूर्व की नियमित सेवाओं में वापस आएंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जोनल रेलवे को निर्देश दिया गया है। आदेश तत्काल प्रभाव से है, लेकिन प्रक्रिया में एक-दो दिन लग सकता है।

Related posts

बिहार में कैबिनेट विस्तार आज, जेडीयू विधायक संतोष सदा बनेंगे मंत्री, संतोष मांझी ने दे दिया था इस्तीफा

admin

Former pm Manmohan Singh Passes Away : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह नहीं रहे, 92 साल की आयु में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

admin

Bollywood famous film director, writer esmayeel Shroff passes away : कई सुपरहिट फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ ने दुनिया को कहा अलविदा

admin

Leave a Comment