पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में सुरक्षाबलों और नागरिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में उत्तराखंड का जवान शहीद - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 11, 2023
Daily Lok Manch
उत्तराखंड राष्ट्रीय

पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में सुरक्षाबलों और नागरिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में उत्तराखंड का जवान शहीद

शनिवार शाम को नागालैंड में आतंकवादियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 15 लोगों के मरने की खबर है। वहीं इस घटना में उत्तराखंड का जवान भी शहीद हो गया है। पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के जवान गौतम लाल टिहरी गढ़वाल के नौली गांव के रहने वाले थे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मां भारती की रक्षा की खातिर ओटिंग, नागालैंड में आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल जी (ग्राम नौलि, टिहरी गढ़वाल) की शहादत को मेरा सलाम। आपके साहस, शौर्य व समर्पण पर मां भारती के साथ ही सैन्यधाम गौरवान्वित है। ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें। असम राइफल्‍स के बयान के मुताबिक नागालैंड के मोन जिले के तिरू गांव में उग्रवादियों की आवाजाही का विश्‍वसनीय तौर पर खुफिया इनपुट मिला था। इसके आधार पर खास ऑपरेशन चलाए जाने की योजना तय हुई थी। बयान में यह भी कहा गया है कि मौत के मामले की जांच उच्‍च स्‍तर पर कोर्ट ऑफ इंक्‍वायरी के जरिए होगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि नगालैंड के मोन जिले में इस फायरिंग की घटना के बाद लोग सड़कों पर पर उतर आए थे। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। गोलीबारी की इस घटना के कारणों की उच्च स्तर से जांच की जा रही है।

Related posts

देश में 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार से अधिक मामले सामने आए

admin

गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पटेल ने दिया इस्तीफा, भाजपा के साथ शुरू कर सकते हैं नई सियासी पारी

admin

सीएम धामी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात कर इन्वेस्टर्स समिट में आने का दिया न्योता

admin

Leave a Comment