आज ओमिक्रॉन के 18 केस मिले, इस राज्य में एक परिवार के 9 सदस्य पाए गए पॉजिटिव, अब देश में 22 हुई संख्या - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 26, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय हेल्थ

आज ओमिक्रॉन के 18 केस मिले, इस राज्य में एक परिवार के 9 सदस्य पाए गए पॉजिटिव, अब देश में 22 हुई संख्या

रविवार को देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के एक साथ 18 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। सबसे पहले कर्नाटक के बेंगलुरु फिर उसके बाद गुजरात, दिल्ली में इस नए वैरिएंट के पॉजिटिव पाए गए थे। आज ओमिक्रॉन में आए राजस्थान और महाराष्ट्र सरकारों की चिंता बढ़ा दी। इनमें राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 मरीज हैं। यहां एक परिवार के 4 सदस्य हाल में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। उनके संपर्क में आए 5 और लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इससे पहले पुणे में एक और इससे सटे जिले पिंपरी चिंचवाड़ में 7 लोगों में नया वैरिएंट मिला था। दिल्ली में भी एक मरीज इससे संक्रमित मिला है। इसके साथ ही देश में इस वैरिएंट के 5 राज्यों में 22 केस हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका से लौटा था राजस्थान का परिवार राजस्थान के संक्रमित मिले परिवार के 4 सदस्य 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से दुबई और मुंबई होते हुए जयपुर पहुंचे थे। यहां इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह परिवार राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती है। इनमें माता-पिता के साथ दो बच्चे शामिल है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ती चिंता के बीच इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन आज से लागू कर दी गई है। केंद्र ने 28 से 30 नवंबर के बीच ये गाइडलाइंस जारी की थीं। इसमें एट रिस्क देशों से आने वाले पैसेंजर्स को आरटी पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी होगा। पैसेंजर्स को रिजल्ट आने तक एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना होगा।

Related posts

SCO Summit Goa bilawal Bhutto Meet S Jaishankar : गोवा में आयोजित हुई दो दिवसीय एससीओ की बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा

admin

12वीं से लेकर स्नातक के अभ्यर्थियों के लिए रेलवे में निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, आवेदन शुरू

admin

यूपी चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ में अमित शाह ने 5 साल मुफ्त बिजली को लेकर की बड़ी घोषणा

admin

Leave a Comment