रोजगार युवकों के लिए खुशखबरी है। कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। डायरेक्टर जनरल डिफेंस एस्टेट या डिफेंस एस्टेट ऑर्गेनाइजेशन, रक्षा मंत्रालय ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सब डिविजनल ऑफिसर और हिंदी टाइपिस्ट पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DGDE Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके 15 जनवरी 2022 की शाम 5 बजे तक निर्धारित पते पर भेज सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 7 पद, सब डिविजनल ऑफिसर ग्रेड-II के 89 पद और हिंदी टाइपिस्ट के 1 पद सहित कुल 97 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 9300 रुपए से 34800 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 5200 रुपए से 20200 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वेतन के अलावा उम्मीदवारों को ग्रेड पे भी मिलेगा।
next post