कोलाहलपुर/सुजानगंज । देश में अभी भी लोग छोटी-छोटी बातों पर थानों में पहुंच जाते हैं। अधिकांश मामलों में देखा गया है कि परिवार के लोगों में भी सामंजस्य नहीं बन पा रहा है। जमीन के छोटे टुकड़े के लिए आपस में ही झगड़ रहे हैं। ऐसे छोटे-मोटे मामलों में आपस में ही लोगों मिल बैठकर निपटारा करना चाहिए। प्राप्त जानकारी अनुसार बसरही ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम कोलाहलपुर निवासी दीपक तिवारी ने थाने में लिखित तहरीर देते हुए अपने पड़ोसी चंद्रमणि तिवारी, सूर्यमणि तिवारी के उपर आरोप लगाया कि मेरी आबादी की जमीन जो कि राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित है उसमें मेरा पूर्व में मकान का कुछ हिस्सा भी बना है तथा वर्तमान में उस पर मेरे द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जिसको उक्त आरोपियों द्वारा तोड़कर तथा कार्य करने में लगे मजदूरों के उपर पत्थरबाजी करके निर्माण कार्य में बाधा डाला जा रहा है, एवं पहले से बने हमारे बाउन्डीवाल को तोड़ डाला। हमें इनसे जान का भी खतरा है,आये दिन जान से मारने की धमकी भी देते हैं। जिसके सन्दर्भ में पुछने पर अस्थाई चार्ज प्राप्त थाना प्रभारी सुजानगंज ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पंकज मणि तिवारी, जौनपुर