उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर सरकार और प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। मंगलवार 21 फरवरी से श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। लेकिन इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से होटल एसोसिएशन नाराज हो गया है। होटल एसोसिएशन की ओर से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ नाराजगी भी जताई है। चारधाम यात्रा पर निर्भर रहने वाले होटल व्यवसायियों की मांग है कि जब से यह व्यवस्था बनी है, तब से उनके होटलों की बुकिंग कैंसिल हो रही है। ऐसे में जिनकी आजीविका चारधाम यात्रा से चलती है, उनको काफी नुकसान हो रहा है। बता दें कि सरकार ने चारधाम यात्रा में पंजीकरण व्यवस्था बनाई है। जिस पर अभी तक एक लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। उधर, मुख्य सचिव एसएस संधू का भी कहना है कि है कि कुछ व्यवस्था ऐसी होती है, जिससे किसी को नुकसान तो किसी को फायदा होता है, लेकिन जब किसी की जान बचाने की बात आती है तो हमें फायदा नहीं देखना होगा। बता दें कि इस साल 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत होगी।