देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर पुरोहितों ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री के आवास पर योग कर किया विरोध - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 10, 2023
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर पुरोहितों ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री के आवास पर योग कर किया विरोध

देवस्थानम बोर्ड को लेकर काफी समय से नाराज चल रहे तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। ‌ इसी को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने राजधानी देहरादून में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के सरकारी आवास यमुना कॉलोनी के बाहर योगासन कर देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज की कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से बहस भी हुई। बता दें कि मंत्री उनियाल ने पिछले दिनों कहा था कि वह 30 नवंबर तक देवस्थानम बोर्ड को लेकर फैसला करेंगे। उसी को ध्यान लगाने के लिए पुरोहितों ने मंत्री के आवास पर प्रदर्शन किया है। इस दौरान पुरोहितों ने आगे की लड़ाई का आर-पार एलान भी किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने नाराज पुरोहितों से मुलाकात की और अपना समर्थन देने की बात कही । बता दें कि साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारों धामों को लेकर देवस्थानम बोर्ड का गठन किया था। इसी को लेकर तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज विरोध करते आ रहे हैं।

Related posts

दिल्ली से देहरादून लौटे सीएम धामी, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड की कई विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

admin

4 साल सेना में भर्ती के विरोध में हो रही हिंसा के बीच सीएम योगी का बड़ा बयान

admin

चुनाव के बाद उत्तराखंड में शुरू हुए तबादले, 2 आईपीएस और 2 पीपीएस अधिकारियों की नई तैनाती, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment