देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर पुरोहितों ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री के आवास पर योग कर किया विरोध - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 23, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर पुरोहितों ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री के आवास पर योग कर किया विरोध

देवस्थानम बोर्ड को लेकर काफी समय से नाराज चल रहे तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। ‌ इसी को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने राजधानी देहरादून में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के सरकारी आवास यमुना कॉलोनी के बाहर योगासन कर देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज की कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से बहस भी हुई। बता दें कि मंत्री उनियाल ने पिछले दिनों कहा था कि वह 30 नवंबर तक देवस्थानम बोर्ड को लेकर फैसला करेंगे। उसी को ध्यान लगाने के लिए पुरोहितों ने मंत्री के आवास पर प्रदर्शन किया है। इस दौरान पुरोहितों ने आगे की लड़ाई का आर-पार एलान भी किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने नाराज पुरोहितों से मुलाकात की और अपना समर्थन देने की बात कही । बता दें कि साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारों धामों को लेकर देवस्थानम बोर्ड का गठन किया था। इसी को लेकर तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज विरोध करते आ रहे हैं।

Related posts

इस साल 1 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

admin

15 नवंबर को उत्तराखंड में इगास स्थानीय पर्व पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

admin

Dehradun : यूकोस्ट ने किया चौथे देहरादून साइंस एंड टेक्नॉलोजी फेस्टिवल के पोस्टर को लॉन्च

admin

Leave a Comment