देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर पुरोहितों ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री के आवास पर योग कर किया विरोध - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 4, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर पुरोहितों ने देहरादून में कैबिनेट मंत्री के आवास पर योग कर किया विरोध

देवस्थानम बोर्ड को लेकर काफी समय से नाराज चल रहे तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। ‌ इसी को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने राजधानी देहरादून में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के सरकारी आवास यमुना कॉलोनी के बाहर योगासन कर देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज की कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से बहस भी हुई। बता दें कि मंत्री उनियाल ने पिछले दिनों कहा था कि वह 30 नवंबर तक देवस्थानम बोर्ड को लेकर फैसला करेंगे। उसी को ध्यान लगाने के लिए पुरोहितों ने मंत्री के आवास पर प्रदर्शन किया है। इस दौरान पुरोहितों ने आगे की लड़ाई का आर-पार एलान भी किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने नाराज पुरोहितों से मुलाकात की और अपना समर्थन देने की बात कही । बता दें कि साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चारों धामों को लेकर देवस्थानम बोर्ड का गठन किया था। इसी को लेकर तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज विरोध करते आ रहे हैं।

Related posts

दुखद : उत्तराखंड में “बर्फीले तूफान” में फंसे 40 पर्वतारोही, 10 की मौत, सीएम धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मांगी मदद, सेना के दो हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए लगाए गए

admin

उत्तराखंड में दो और धार्मिक स्थलों के कपाट खुलने की शुरू हुई तैयारी

admin

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Char dham Yatra Meeting : चार धाम यात्रा को लेकर सीएम धामी ने आयोजित की महत्वपूर्ण बैठक, इस बार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहेगी नई व्यवस्थाएं

admin

Leave a Comment