अपने तीन दिवसीय राजधानी दिल्ली दौरे के दौरान आज शाम तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ममता बनर्जी शाम 5 बजे वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचीं। इससे पहले ममता भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से भी मिलीं। मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की। मैंने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के मुद्दे पर भी उनसे बात की और इस फैसले को वापस लेने की मांग की।