PM Narendra Modi on Raksha Bandhan: आज पूरा देश रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही प्यार और उल्लास के साथ मना रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी को भी दिल्ली में स्कूली छात्रों ने राखी बांधी।
इस तस्वीरों में नजर आ रहा है, पीएम मोदी की कलाई राखी से भरी हुई है। इतना ही नहीं उनकी कलाई में एक बच्ची ने मां हीरा बेन तस्वीर वाली राखी भी बांधी। इसके अलावा राखी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश दिया गया। राखी बंधवाने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया।
आपको बता दें वायरल वीडियो में पीएम मोदी बच्चों से बातें करते दिख रहे हैं और बच्चे भी उन्हें राखी बांधते वक्त काफी खुश दिख रहे हैं। राखी बंधवाने से पहले पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी खुशहाली और समृद्धि की कामना की थी।