यहां देखें वीडियो 👇
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में वंदे भारत या मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन या हरी झंडी दिखाते हैं तब वे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों और छात्र-छात्राओं से बात भी करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ट्रेन में सफर करने के दौरान मौजूद यात्रियों से मोटिवेशन भी करते हैं। ऐसा ही पीएम मोदी ने गुरुवार 19 जनवरी को मुंबई में दो मेट्रो लाइनों को उद्घाटन करने के दौरान किया। मेट्रो में सवारी के दौरान, पीएम ने युवा यात्रियों के एक समूह, मेट्रो रेल कर्मचारियों और महिलाओं के साथ भी बातचीत की। गुंदावली और मोगरा स्टेशन मेट्रो लाइन 7 के फेज 2 का हिस्सा हैं, जिसका कल प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया था। इन रेल लाइनों का शिलान्यास भी 2015 में पीएम मोदी ने किया था और इन्हें 12,600 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। मेट्रो में सफर के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से बातचीत की।
उन्होंने पीएम को बताया कि मेट्रो से समय बचेगा। पीएम ने पूछा कितना तो वे बोले डेढ़ घंटे की जगह 45 मिनट में एक तरफ का सफर तय होगा। पीएम के यह पूछने पर कि बचे समय में क्या करेंगे, तो उन्होंने कहा कि पढ़ाई करेंगे। इस पर पीएम ने पूछा, मेरे लिए एक काम कर सकते हैं, समय बचने पर कम से कम 15 मिनट योग कर सकते हैं। युवाओं ने हंसते हुए सहमति जताई और कहा जी सर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता वोट बैंक नहीं बल्कि सिर्फ विकास है। जब सड़क, बिजली और पानी जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश करने का समय था, तब उस समय जो दल सरकारों में थे, उन दलों ने वोटबैंक की राजनीति को बढ़ावा दिया। इसका बहुत बड़ा नुकसान न केवल कर्नाटक बल्कि पूरे देश ने उठाया। पीएम मोदी ने कर्नाटक के यादगीर जिले में भाजपा के चुनावी प्रचार की शुरुआत करते हुए 10,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।