Paris Olympic Hockey Team : भारतीय होकी टीम ने रचा इतिहास, जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई
December 3, 2024
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

Paris Olympic Hockey Team : भारतीय होकी टीम ने रचा इतिहास, जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

Indian Men’s Hockey Team wins Bronze medal: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने स्पेन के खिलाफ मुकाबले को 2-1 से जीतकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर दिया है। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, एक ऐसी उपलब्धि जिसे आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।

पीएम मोदी ने आगे लिखा, भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता। यह और भी खास है क्योंकि यह ओलंपिक में उनका लगातार दूसरा पदक है। उनकी सफलता कौशल, दृढ़ता और टीम भावना की जीत है। उन्होंने बहुत हिम्मत और लचीलापन दिखाया। खिलाड़ियों को बधाई। हर भारतीय का हॉकी से भावनात्मक जुड़ाव है और यह उपलब्धि हमारे देश के युवाओं के बीच इस खेल को और भी लोकप्रिय बनाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर बात की । प्रधानमंत्री ने भारतीय कप्तान को जैसे ही सरपंच साहब बोला, वैसे ही वहां मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे। इसके बाद पीएम मोदी ने हरमनप्रीत से आगे कहा,”भाई आपको और आपकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. भारत का नाम रोशन किया आपने और आपको याद होगा मैंने टोक्यो में कहा था कि आपने पराजय की पूरी श्रृंखला को तोड़ा है। अब आपके नेतृत्व में और आपकी पूरी टीम के प्रयासों से इस बार भी हमने प्रगति की है और हमें पक्का विश्वास है कि अब हॉकी टीम का पुराना जो स्वर्णिम काल था वो फिर से आप लोग वापस लेकर आएंगे। ऐसा मुझे पक्का विश्वास हो गया है।

#WATCH | PM Narendra Modi spoke to the Indian Hockey team and congratulated them on the #Bronze medal victory. #OlympicGames #Paris2024

प्रधानमंत्री ने इसके बाद श्रीजेश से बात करते हुए कहा,”बधाई हो आपको…आपने संन्यास का ऐलान किया आखिरी में…लेकिन आपको नई टीम तैयार करनी होगी भैय्या। देखिए मैं एक बात तो आज जरुर कहना चाहूंगा कि 10 खिलाड़ियों के साथ ब्रिटेन की लड़ाई आपकी…मुझे लगता है कि हिंदुस्तान का हॉकी को समझने वाला हर बच्चा इसको हमेशा याद रखेगा। इसको एक उदाहरण के रूप में माना जाएगा। मैं मानता हूं कि दुनिया में भी हॉकी की चर्चा होगी तो ये क्वार्टर फाइनल मैच का जरुर जिक्र आएगा। और मैं सच बाताउं तो अच्छा टीम स्पिरिट भी दिखाई दिया आपने बिल्कुल जमकर…एक बार हारने के बाद थोड़ा मोरल डाउन हो जाता है। लेकिन आपने 24 घंटे में फिर से अपने आप को रीइन्फोर्स करके पूरी ताकत से निकल पड़े आप लोग देखिए देश को बड़ा गर्व हो रहा है आप लोगों पर और मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई है सबको।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीजेश से पूछा कि क्या टीम के सभी खिलाड़ियों की तबियत तो ठीक है ना, कोई इंजरी नहीं हुई ना…इसके बाद मोदी से टीम के बाकी खिलाड़ियों से कहा, सबको मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई भैय्या।

Related posts

विधानसभा शीतकालीन सत्र के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अचानक दिल्ली पहुंचे, हाईकमान के निर्देश पर हुए रवाना

admin

29 अप्रैल, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

JEE MAINS 2023 Schedule release : एनटीए ने जेईई मेन का जारी किया नोटिफिकेशन, 15 दिसंबर से शुरू हुआ पंजीकरण, यह है पूरा शेड्यूल

admin

Leave a Comment