प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश से लौटे डेलिगेशन से अपने आवास पर मुलाकात की है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस मुलाकात को काफी खास माना जा रहा है। शशि थरूर से लेकर सलमान खुर्शीद तक, विपक्ष का हर बड़ा चेहरा भी पीएम मोदी के साथ दिखाई दिया है। उनके अलावा रविशंकर प्रसाद, प्रियंका चतुर्वेदी, आनंद शर्मा जैसे नेता भी पीएम आवास पर पहुंचे ।
पीएम की तरफ से इस डेलिगेशन के लिए डिनर का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि डेलिगेशन ने पीएम मोदी को हर मीटिंग को लेकर ब्रीफिंग दी। वैसे इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही डेलिगेशन से मुलाकात कर चुके हैं, उनकी तरफ से भी सभी की खूब तारीफ की गई थी।
सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए इन सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को भेजा था जिनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर एवं एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी जैसे सांसद सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों के साथ थे। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में प्रमुख पूर्व सांसदों में गुलाम नबी आजाद और सलमान खुर्शीद जैसे नेता शामिल थे।
22 अप्रैल को पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने पर्यटकों पर गोली चलाई थी, धर्म पूछकर मारा गया था। उस हमले में 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हुई थी। उस आतंकी हमले के बाद ही भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, उस ऑपरेशन के तहत 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया।