दो दिन पहले गुरुवार को उत्तराखंड के बाबा केदारनाथ धाम में बर्फ का बड़ा पहाड़ टूट कर गिर गया था। जिस वक्त यह घटना हुई वहां पर कई तीर्थयात्री मौजूद थे। हालांकि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ था। अब एक बार फिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन की एक और घटना सामने आई है। शुक्रवार शाम पिथौरागढ़ के धारचूला में तवाघाट लिपुलेख सड़क पर नजंग के पास अचानक से पहाड़ का बड़ा हिस्सा भरभरा कर सड़क पर गिर गया। गनीमत ये रही कि इस भूस्खलन से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस हादसे का वहां मौजूद एक यात्री ने वीडियो बना लिया। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भूस्खलन की वजह से तवाघाट लिपुलेख राजमार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गया है। सड़क बंद होने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ ही 40 यात्री बूंदी में फंस गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत इस सड़क मार्ग को खोलने के लिए जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें– खराब मौसम : गंगोत्री धाम की यात्रा दो दिनों के लिए की गई स्थगित