🌼🌺आज का पंचांग 🌺 🌼
27 अक्तूबर 2024
वार- रविवार
विक्रम संवत -2081
अयन – दक्षिणायन
मास – कार्तिक
पक्ष – कृष्ण
तिथि – एकादशी
सूर्योदय – 06: 37
सूर्यास्त – 05: 35
चंद्रमा – सिंह राशि में
नक्षत्र – मघा ( दोपहर 12:24 तक) तत्पश्चात पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र प्रारम्भ
योग – ब्रह्म
करण – बव
दिशाशूल – पश्चिम
अभिजीत मुहूर्त – 11:43 से 12:28 तक
राहुकाल – सांय 04:30 से 06:00 बजे तक
🌼आज का सुविचार 🌼
अपने हक के लिए संघर्ष करें, लेकिन साथ साथ दूसरों के हित के बारे में भी सोचें।
27 अक्टूबर का राशिफल——
मेष
आज के दिन आपके मन में कोई कार्य योजना बन सकती है, जिसके लिए आपका प्रयास सफल रहेगा। आज स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय में किसी को बड़ी धनराशि उधार के रूप में न दें, नहीं तो नुकसान होगा। परिवार के साथ आज किसी मांगलिक कार्य में जाने का योग बन सकता है।
वृषभ
आज के दिन आप यात्रा आदि पर जाएं, तो वाहन संभाल कर चलाएं, नहीं तो चोट लग सकती हैं। व्यापार-व्यवसाय में आपको कोई नया या बड़ा काम मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, पार्टनर के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।
मिथुन
आज परिवार से कोई विवाद हो सकता है, जिस कारण आपका मूड ठीक नहीं रहेगा। क्रोध के कारण कोई बड़ा गलत निर्णय न लें, जिससे आपको बाद में नुकसान उठाना पड़े। व्यापार-व्यवसाय में कार्यक्षेत्र में सहयोगी वर्ग का विरोध देखने को मिलेगा। कोई नया मकान या वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं।
कर्क
आज का दिन अच्छा रहने वाला है, सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात के योग बन रहे हैं, जिससे व्यापार-व्यवसाय क्षेत्र में बड़ा लाभ आपको होने वाला है। कोई नई डील आज आप कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा व परिवार के हित में कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं।
सिंह
आज आप वाणी पर संयम रखें। किसी भी प्रकार के विवाद में न फंसें, नहीं तो आपको अपमानित होना पड़ सकता है। परिवार में भाई-भतीजे से कुछ मतभेद हो सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में रुका हुआ धन न मिलने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आज आपके हाथ से कोई बड़ी डील निकल सकती है।
कन्या
आज आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं। मौसम के हिसाब से कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां नजर आएंगी। व्यापार-व्यवसाय में गिरावट की स्थिति महसूस होगी। नौकरी वर्क वालों का अपने अधिकारी वर्ग से विवाद हो सकता है। परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है
तुला
आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलेगी। साथ ही आपको व्यापार-व्यवसाय में बड़ी आर्थिक मदद अपने परिजन और मित्रों से मिल सकती है, जिस कारण रुका हुआ काम फिर से शुरू हो सकता है। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
वृश्चिक
आज आप किसी नए कार्य की शुरुआती नींव रख सकते हैं। साथ ही आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है, जिस कारण कई दिन से चली आ रही आर्थिक समस्या से निजात मिलेगी। परिवार में मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे, आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
धनु
आज आप कार्यक्षेत्र में बड़ा निवेश या किसी नए कार्य की शुरुआत सोच विचार कर करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। साथ ही परिवार में किसी से बात को लेकर मतभेद ज्यादा बढ़ सकता है, जिस कारण आपको अपना निवास छोड़ना पड़ सकता है। आज वाहन चलाने में सावधानी रखें व स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मकर
आज आपका मन अशांत रहेगा, आपका कोई विशिष्ट कार्य बिगड़ सकता है। जिस कारण आपको बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज किसी को बड़ी धनराशि उधार के रूप में न दें, साथ ही शेयर मार्केट में कहीं भी पैसा लगाने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। परिवार मित्रों से आर्थिक सहयोग मिलेगा स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
कुंभ
आज आप किसी विशिष्ट व्यक्ति से मिल सकते हैं, जिसके द्वारा बहुत दिन से रुका हुआ आपका कोई कार्य पूर्ण होगा। जिससे मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही परिवारों बच्चों के साथ कहीं बाहर की यात्रा आदि का प्लान बन सकता है। परिवार की साथ आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
मीन
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है, परिवार के लोग आज किसी तीर्थ यात्रा आदि पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको किसी बड़े कार्य का ऑफर मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार के लिए आज आप कोई गिफ्ट या सामान खरीद सकते हैं।