आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित हुई इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई को दो पालियों में देश के 222 और काठमांडु व दुबई के साथ यह परीक्षा 224 शहरों में आयोजित की गई थी।छात्रों की मानें तो इस बार का पेपर थोड़ा टफ रहा, खासकर मैथ्स ने छात्रों के पसीने छुड़ा दिए। वहीं फिजिक्स और केमिस्ट्री का लेवल पिछले साल जैसा ही बताया गया। परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी की गई है। इस वर्ष 1 लाख 90 हजार छात्र छात्राओं ने जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 180 -180 अंकों के थे। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी। छात्रों की रिस्पॉन्स शीट 22 मई को जारी की गई थी, जिससे उन्हें अपने जवाबों की जांच करने का मौका मिला। इसके बाद 25 मई को सुबह 10 बजे प्रोविजनल आंसर की रिलीज की गई थी, जिस पर छात्र चाहें तो आपत्ति भी दर्ज करा सकते थे।