CM Yogi watch movie महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा और यूपी में उपचुनाव की व्यस्तता के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सिनेमा घर में फिल्म देखने पहुंचे, देखें वीडियो  - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

CM Yogi watch movie महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा और यूपी में उपचुनाव की व्यस्तता के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सिनेमा घर में फिल्म देखने पहुंचे, देखें वीडियो 

ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिनेमा घर जाकर कोई फिल्म देखते हैं।

उत्तर प्रदेश में बुधवार, 20 नवंबर को हुए 9 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव और महाराष्ट्र, झारखंड में विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के बाद आज गुरुवार को सीएम योगी लखनऊ में फिल्म देखने पहुंचे। मुख्यमंत्री को यह फिल्म बहुत पसंद आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी और इसे उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है और सत्य घटनाओं को उजागर करती है। सीएम ने फिल्म की टीम को बधाई दी और कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए। उन्होंने इसे समाज में फैले षड्यंत्रों और राजनीतिक स्वार्थों को समझने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।

सीएम योगी ने लखनऊ के प्लासियो मॉल के सिनेमाहॉल के ऑडी-07 में 11:30 बजे के शो में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सहित अनेक अनेक जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ फिल्म देखी। इस मौके पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और फिल्म यूनिट से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही। इससे पहले, बीते मंगलवार को विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से भेंट की थी।बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक सत्य घटना पर आधारित एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजन चांडेल द्वारा किया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2002 में हुई साबरमती एक्सप्रेस की दिल दहला देने वाली घटना से प्रेरित है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है।

Related posts

High Alert UP Murder Atiq Ahmad Ashraf Ahmad Murder : प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पूरे यूपी में हाईअलर्ट, पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित, सीएम योगी ने 17 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

admin

China former president jiyang zemin passes away : चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन नहीं रहे, 96 साल की आयु में ली अंतिम सांस

admin

रक्षाबंधन आज, शुभ मुहूर्त पर “भद्रा” का साया, राखी बांधने को लेकर कन्फ्यूजन बरकरार, जानिए देश के ज्योतिषियों और विद्वानों ने क्या कहा

admin

Leave a Comment