उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार 20 फरवरी को राजधानी देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ धन सिह रावत भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए कहा इस रोजगार मेले के अंतर्गत हमारी सरकार ने 1431 सहायक अध्यापकों (एलटी) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं। रोजगार मेलों का आयोजन डबल इंजन सरकार का एक अभिनव प्रयास है जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा, आज मुख्य सेवक सदन में “रोजगार मेले” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने वीडियो सन्देश के माध्यम से समस्त प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को शुभकामनाएं दी।
