BVR Subramaniam Niti aayog CEO : पूर्व आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम नीति आयोग के सीईओ नियुक्त किए गए, परमेश्वर विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक होंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 10, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

BVR Subramaniam Niti aayog CEO : पूर्व आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम नीति आयोग के सीईओ नियुक्त किए गए, परमेश्वर विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक होंगे

पूर्व आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम को सोमवार को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया। सुब्रमण्यम मौजूदा सीईओ परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे। वहीं, परमेश्वरन अय्यर अब विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक होंगे। कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए की गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नीति आयोग के सीईओ के तौर पर काम कर रहे अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में है। आदेश में कहा गया कि अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है।

BVR Subramaniam Niti aayog CEO

Related posts

नहीं रहे महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार, आखिरी दिनों में अभिनेता का जीवन दुखद भरा रहा

admin

PM Modi mother heeraba dies: पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन, “प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम”

admin

शपथ ग्रहण समारोह आज : नरेंद्र मोदी बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री, भाजपा समेत एनडीए दलों के सांसदों ने धारण किए नए “कुर्ते”, फोन आना शुरू, ये चेहरे लेंगे मंत्री पद की शपथ, अब शाम होने का इंतजार 

admin

Leave a Comment