आज भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति के क्षेत्र में अच्छा दिन है। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा हाईकमान उत्साहित है। त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा गठबंधन के साथ दोबारा सरकार बनाने जा रही है। वहीं मेघालय में भाजपा अपना समर्थन दे सकती है।
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। तीनों राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं। त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनना तय है। दोनों ही राज्यों में बहुमत हासिल हो चुका है। मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा है जहां पर किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। मेघालय चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। त्रिशंकु विधानसभा की वजह से सीएम संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है। उनकी तरफ से सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा गया है। त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा का दिल से शुक्रिया। ये स्थिरता और विकास के लिए वोट है। त्रिपुरा में बीजेपी विकास के लिए आगे भी काम करती रहेगी। सभी कार्यकर्ताओं पर मुझे गर्व है। मेघालय राज्य में कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है।तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम से बीजेपी के समर्थक उत्साहित हैं और वे देशभर में अपने कार्यालयों पर जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी में सन्नाटा पसरा हुआ है।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कुल 60 विधानसभा सीटों में से 59 के नतीजे आ गए हैं। नतीजों के अनुसार, राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। त्रिपुरा में बीजेपी को 31 सीटों पर जीत हासिल हो चुकी है जबकि 1 सीट पर उसका प्रत्याशी आगे चल रहा है। बीजेपी की सहयोगी IPFT 1 सीट पर चुनाव जीती है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला के बीजेपी कार्यालय पहुंचे। सीएम साहा ने कहा, “भाजपा की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं। आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है, इसके लिए मैं PM को भी धन्यवाद करता हूं।”60 साल पहले राज्य का दर्जा प्राप्त करने के बाद से नागालैंड को अपनी पहली महिला विधायक मिली। सत्तारूढ़ एनडीपीपी की उम्मीदवार हेकानी जाखलू मिली ने दीमापुर-तृतीय विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है। हेकानी जाखलू ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के एज़ेतो झिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया।