देश के नामचीन चिकित्सक ने ओमिक्रॉन वैरीएंट को  क्यों खतरनाक बताया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय हेल्थ

देश के नामचीन चिकित्सक ने ओमिक्रॉन वैरीएंट को  क्यों खतरनाक बताया

देश में नए वैरीएंट को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकारें हर दिन नजर रखे हुए हैं। ‌वहीं दूसरी ओर इस महामारी के एक्सपर्ट और हेल्थ विभाग भी अलर्ट के साथ बढ़ रहे केसों का अध्ययन करने में लगे हुए हैं। बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ओमिक्रोन अब 17 राज्यों तक पहुंच चुका है, कुल केस की तादाद 400 के पार कर गए है। लोग इसको लेकर लापरवाही बरत रहे हैं लेकिन बताया जा रहा है कि वैरिएंट सबसे खतरनाक है. देश के मशहूर डॉक्टर और मेदांता अस्पताल के संस्थापक डॉ. नरेश त्रेहन ने बताया कि कोरोना का ये वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ क्यों है बाकी वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है। डॉ नरेश त्रेहन ने कहा कि हमने जो यी तीन मुख्य वैरिएंटस् जो देखे हैं, जिसमें पहली कोरोना की वेव जो आई थी वो अल्फा थी और इस दौरान ये देखा गया था कि उसका आर नॉट फैक्टर 2.5 था, फिर जब सेकेंड वेव आई जिसमें डेल्टा वायरस देखा गया और ये सबसे खतरनाक वेव थी और इसका आर नॉट फैक्टर 6.5 था‌। लेकिन अब जो ये नया वैरिएंट आया है ओमिक्रॉन इसका आर नॉट फैक्टर तीन गुना ज्यादा है, जहां ये एक बार में 18-20 लोगों में फैल सकता है और इसलिए इसे कहते हैं सुपर स्प्रैडर। इसका सबसे बड़ा खतरा ये है कि ये एक-साथ बड़ी तादात में लोगों को बीमार कर सकता है।

Related posts

One Nation One Election देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ करवाने का रास्ता साफ, “एक देश एक चुनाव’ विधेयक को मोदी सरकार ने दी मंजूरी 

admin

केंद्र ने एनएचएसआरसीएल के प्रबंध निदेशक और पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के प्रभारी को तत्काल प्रभाव से किया बर्खास्त

admin

महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाए जाने को लेकर कैप्टन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह सब अटकलें हैं, प्रधानमंत्री जहां कहेंगे वहीं रहूंगा

admin

Leave a Comment