Uttarakhand हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले के बाद अब पुल बनाने में हुआ जमकर भ्रष्टाचार, सीएम धामी ने तीन इंजीनियरों को किया सस्पेंड, ठेकेदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 9, 2025
Daily Lok Manch
Recent उत्तराखंड

Uttarakhand हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले के बाद अब पुल बनाने में हुआ जमकर भ्रष्टाचार, सीएम धामी ने तीन इंजीनियरों को किया सस्पेंड, ठेकेदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज




पिछले दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमीन घोटाले के मामले में हरिद्वार के डीएम और एसडीएम समेत 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। अब मुख्यमंत्री धामी में निर्माणाधीन पुल में भ्रष्टाचार में तीन इंजीनियर को निलंबित कर एक ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली का है। लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की। थराली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने की घटना का गंभीर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के तीन अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में, लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने आदेश जारी कर दिए हैं। डुंग्री रतगांव मोटर मार्ग पर प्राणमती नदी पर के ऊपर बन रहा सेतु बुधवार को क्षतिग्रस्त हो गया था।



आदेश के अनुसार, सेतु के निर्माण कार्य और उसकी निगरानी में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, थराली के सहायक अभियंता आकाश हुड़िया तथा कर्णप्रयाग के अधिशासी अभियंता नवीन लाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विकासखंड थराली के रतगांव की चार हजार से अधिक जनसंख्या को जोडऩे के लिए प्राणमति नदी में लोनिवि द्वारा बनाया जा रहा 60 मीटर लंबा वैली ब्रिज गत बुधवार को क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इस पर तीनों अभियंताओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।



इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी स्वयं अपने कर्तव्य और उत्तरदायित्वों के प्रति जिम्मेदारी की भावना से कार्य करे। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्वों और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही करता है या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’

Related posts

दुखद हादसा : हिमाचल में पर्यटकों से भरी ट्रैवलर खाई में गिरी, 7 की मौत, 10 घायल

PM Modi Gujrat visit : पीएम मोदी आज गुजरात जाएंगे, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

admin

कन्नड़ फिल्म एक्टर चेतन कुमार को हिंदुत्व पर विवादित ट्वीट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment