बजट के बाद आज अमूल दूध पीने वालों के लिए महंगाई का झटका लगा है। कंपनी ने तत्काल अमूल के दूध उत्पादों में कीमतों में वृद्धि कर दी है। अब ग्राहकों को अमूल दूध खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। आज सुबह जब लोग अमूल दूध खरीदने पहुंचे तब उन्हें बढ़ी हुई कीमतों के बारे में जानकारी हुई। अब फुल क्रीम दूध 63 रुपए की जगह 66 रुपए प्रति लीटर, भैंस का दूध 65 रुपए की जगह 70 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अमूल दही और अन्य उप-उत्पादों के दाम भी बढ़ाए गए हैं। बढ़ी हुई कीमतें 3 फरवरी से लागू हो गई हैं। कंपनी के मुताबिक, अब अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपए चुकाना होगा। अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है। जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, भैंस का ए 2 दूध अब 70 रुपए प्रति किलो में मिलेगा।इससे पहले गुरुवार को डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स ने ऑपरेशन और दूध प्रोडक्शन की लागत में वृद्धि के कारण गुरुवार को गाय के दूध के गोवर्धन ब्रांड की कीमत 2 फरवरी से 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये हो गया है।
