मुख्यमंत्री धामी से योगी का शपथ ग्रहण समारोह इस वजह से दिव्य और अलग होगा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 26, 2026
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी से योगी का शपथ ग्रहण समारोह इस वजह से दिव्य और अलग होगा

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है। आज लखनऊ में विधायक दल की हो रही बैठक में सर्वसम्मति से योगी आदित्यनाथ को नेता चुना जाएगा। 25 मार्च, शुक्रवार को यूपी में भाजपा लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में कल शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। बुधवार को देहरादून में आयोजित धामी की शपथ समारोह से योगी की ताजपोशी के दिव्य और अलग नजारा दिखाई देगा। आइए जानते हैं । बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय सड़क और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और साधु-संतों के अलावा कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे। वहीं दूसरी ओर योगी के शपथ समारोह में विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। इनके अलावा तमाम देश के जाने-माने उद्योगपतियों को भी बुलावा भेजा है। ‌मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शपथ परेड ग्राउंड में हुई थी वहीं योगी आदित्यनाथ की शपथ स्टेडियम में होने जा रही है। वहीं पुष्कर सिंह धामी के समारोह में विपक्ष का कोई नेता शामिल नहीं था। जानकारी के अनुसार कल होने वाले लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका और राहुल गांधी, बसपा अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तमाम विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। वहीं रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी, अदानी ग्रुप के गौतम अदानी के साथ आनंद महिंद्रा समेत तमाम उद्योगपतियों को योगी के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

Related posts

यूपी में आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की जारी की तीसरी लिस्ट, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

Uttarakhand उत्तराखंड के स्कूलों में बच्चों को श्रीमद्भगवत गीता पढ़ाई जाएगी, शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम धामी ने दिए निर्देश

admin

Uttarakhand Martyr Soldier Tikam Singh Negi : चीन की सीमा पर उत्तराखंड का जांबाज सैनिक टीकम सिंह नेगी शहीद, पूर्वी लद्दाख में तैनात थे

admin

Leave a Comment