सड़क पर चलते-फिरते रेस्टोरेंट में चार दोस्त टेबल पर खाना खाते हुए कर रहे इंजॉय, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

सड़क पर चलते-फिरते रेस्टोरेंट में चार दोस्त टेबल पर खाना खाते हुए कर रहे इंजॉय, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, देखें वीडियो


Viral video walking restaurant Road

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा आए दिन सोशल मीडिया पर मजेदार और इंटरेस्टिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं। जिस पर यूजर खूब कमेंट करते हैं। अब एक बार फिर आनंद महिंद्रा ने सड़क पर चलता फिरता रेस्टोरेंट का वीडियो शेयर किया है। इस चलते-फिरते रेस्टोरेंट में चार दोस्त आराम से बातें करते हुए खाने की टेबल पर बैठकर खा रहे हैं। और यह सड़क पर भी आगे बढ़ रहा है। चलते-चलते ये टेबल सीधे एक पेट्रोल पंप पर पहुंचकर रुक जाती है और पेट्रोल पंप कर्मी इसे देखते ही इसमें पेट्रोल भरने लगता है । पेट्रोल भरने के दौरान भी टेबल पर बैठे चारों लोग खाना खाते रहते हैं और जैसे ही इसमें पेट्रोल भर जाता है, यह पंप से बाहर निकलकर सड़क पर पहुंच जाती है। लेकिन यहां बता दें कि रेस्टोरेंट की यह टेबल अपने आप नहीं चल रही, इस पर बैठकर खाना खा रहे लोगों में से एक इसे बिल्कुल बाइक की तरह कंट्रोल कर रहा है‌। हालांकि यह चलता-फिरता रेस्टोरेंट किस शहर का है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन आनंद महिंद्रा के किए गए इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर सैकड़ों यूजर मजेदार कमेंट लिख रहे हैं।

Related posts

Vikram gokhle Death : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले ने दुनिया को कहा अलविदा, कई हिंदी फिल्मों में निभाई शानदार भूमिका

admin

संपत्ति के मामले में बसपा ने कांग्रेस को पछाड़ा, भाजपा रही आगे 

admin

PM Modi mother heeraba dies: पीएम मोदी की मां हीराबा का निधन, “प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम”

admin

Leave a Comment