जम्मू-कश्मीर में अगले महीने सितंबर और अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहले सूची जारी कर दी है। लेकिन आज जम्मू कश्मीर को लेकर भाजपा की जारी की गई इस लिस्ट को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया में असमंजस की भी स्थिति रही। पहले बीजेपी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 44 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया था। इसके 2 घंटे बाद बीजेपी ने संशोधन करते हुए दूसरी लिस्ट जारी की। तीन चरणो में होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को पहले 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। लेकिन करीब दो घंटे बाद बीजेपी ने इस लिस्ट को वापस कर लिया। इसके बाद बीजेपी की ओर से सिर्फ पहले चरण के 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बीजेपी की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट में कई दिग्गज बीजेपी नेताओं का नाम नहीं था। दरअसल, 44 उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की गई थी। उसमें पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल को टिकट नहीं मिला था।
निर्मल सिंह ने 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। उनकी जगह सतीश शर्मा को इस विधानसभा सीट से टिकट मिला था। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला था। रविंद्र रैना के नाम का भी एलान नहीं हुआ था। अब बदलकर जारी हुई बीजेपी की पहली लिस्ट में किश्तवाड़ से शगुन परिहार को टिकट दिया गया है। जो पूरी लिस्ट में इकलौती महिला प्रत्याशी हैं। इस बार भाजपा ने कश्मीर के अनंतनाग, पंपोर, शोपियां और अनंतनाग पश्चिम से भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं। अनंतनाग सीट से सैयद वजाहत को टिकट दिया गया है। जबकि पंपोर से सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, अनंतनाग पश्चिम से रफीक वाणी और बनिहाल से सलीम भट्ट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 4 अक्टूबर 2024 को आएंगे। जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है।