भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे देश भर में भक्ति का माहौल है। कृष्ण नगरी मथुरा में जन्मोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की गई है। मथुरा स्थित जन्मभूमि को खूब सजाया गया है। जन्मोत्सव बनाने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु
पहुंच चुके हैं। सोमवार को पूरे भारत में भगवान कृष्ण के जन्मदिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में एकत्रित हुए। इस दिन पूरे उत्साह के साथ मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया और घंटियों, मृदंगों और शंखों की ध्वनि हवा में गूंज रही थी। मथुरा के जन्मभूमि में आज सुबह विशेष पूजा और आरती की गई। अहमदाबाद में इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण के विशेष दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इसी तरह, दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित इस्कॉन मंदिर में भी इस पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश में भव्य सजावट और मंदिरों में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने के साथ मनाई गई। मथुरा में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 2,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों और ड्रोन की तैनाती की गई थी।
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मथुरा से लेकर द्वारिका तक कान्हा के रंग में रंगे श्रद्धालु, जन्मभूमि में सुबह की गई विशेष पूजा
previous post