दुखद हादसा: छत्तीसगढ़ में ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में टक्कर मारी, 7 बच्चों की मौत, सीएम ने जताया दुख - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 9, 2023
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

दुखद हादसा: छत्तीसगढ़ में ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में टक्कर मारी, 7 बच्चों की मौत, सीएम ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर में आज दुखद हादसा हुआ। स्कूल की छुट्टी के बाद 8 बच्चे ऑटो में सवार होकर घर जा रहे थे। ‌ ऑटो को ट्रक ने टक्कर मारी दी। इस हादसे में सात स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, ऑटो में आठ लोग सवार थे। बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। हादसा गुरुवार को कोरर के चिलहटी चौक के पास हुआ। इस दुर्घटना में एक बच्चे और ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में रायपुर रेफर कर दिया गया है। इस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा इतनी भयावह थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना स्थल पर ही सात बच्चों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में एक बच्चे और आटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

Related posts

शनिवार शाम तक की प्रमुख खबरों की सुर्खियां–

admin

संकट में पड़ोसी, त्रस्त हुई सोने की नगरी, श्रीलंका के जाने क्यों हुए ऐसे हालात

admin

शाम छह बजे तक के मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment