पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसे देखकर लोगों का दिल दहल गया। नागालैंड के दीमापुर हाईवे पर गुजर रही गाड़ियों पर पहाड़ों से एक विशालकाय पत्थर गिर गया। नागालैंड के दीमापुर हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है दीमापुर हाईवे पर कई गाड़ियां रुकी हुई हैं। उसी दौरान पास में पहाड़ से एक बड़ा पत्थर तेजी से लुढ़कता हुआ आगे बढ़ता है और 2 कारों को चकनाचूर कर निकल जाता है। खौफनाक वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
