दिवंगत सिंगर केके का कल होगा अंतिम संस्कार, कोलकाता से आज ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
मनोरंजन राष्ट्रीय

दिवंगत सिंगर केके का कल होगा अंतिम संस्कार, कोलकाता से आज ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर

(Bollywood singer KK dies update) युवाओं में लोकप्रिय सिंगर केके की अचानक मृत्यु ने पूरे देश में शोक की लहर है। बॉलीवुड में 25 वर्षों तक अपने मधुर गानों की वजह से जलवा बिखेरने वाले केके का मंगलवार रात कोलकाता में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान निधन हो गया था। केके की अचानक निधन से बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने केके के निधन पर शोक श्रद्धांजलि दी है। कोलकाता से केके का पार्थिव शरीर फ्लाइट से मुंबई ले जाया जाएगा। केके का शव रात करीब 8:15 तक मुंबई पहुंचेगा। सिंगर का अंतिम संस्कार घर के पास मौजूद वर्सोवा के मुक्तिधाम श्मशान घाट में किया जाएगा। दिवंगत सिंगर की पत्नी और बच्चे कोलकाता पहुंच गए हैं। नम आंखों के साथ सिंगर केके के परिवार ने अंतिम दर्शन किए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व केंद्रीय मंत्री और बॉलीवुड गायक बाबुल सुप्रियो भी मौजूद रहे। इस मौके पर बंगाल सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ केके को सलामी दी। बता दें कि सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई थी। वो कोलकाता में एक लाइव शो कर रहे थे, शो के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर इसे कार्डियक अरेस्ट से मौत का मामला मान रहे हैं, हालांकि मौत की असल वजह का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। उधर पुलिस ने इस मामले में असामान्य मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल स्टाफ और कॉन्सर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी। सिंगर केके को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार कोलकाता में हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने केके के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि केके ने मेरी फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ के लिए गाना गाया था जो मेरे दिल के बेहद करीब है। फिल्म के क्लाइमेक्स का वह गाना मैं अक्सर गुनगुनाता रहता हूं। परिवार के लिए यह दुख की घड़ी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। वही बॉलीवुड सिंगर हरिहरन ने केके के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि केके काफी प्राइवेट इंसान थे। मेरे लिए यह पर्सनल लॉस है। परिवार के लिए बेहद ही दुखद की घड़ी है, मुझे यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि केके अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाना जाता है। उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती समेत अन्य भाषा की फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 3,500 जिंगल्स गाए थे।

Bollywood singer KK

Related posts

भीलवाड़ा युवा रालोद की बैठक 10 फरवरी को होगी, जिला कार्यकारिणी गठित करने समेत कई बिंदुओं पर होगी चर्चा

admin

भाजपा का दबाव या सीएम नीतीश की मजबूरी: सुबह गन्ना उद्योग मंत्रालय संभाला शाम को मंत्री ने इस्तीफा दे दिया

admin

शाम छह बजे तक मुख्य खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment