मोदी सरकार ने दीपावली पर एक्साइज ड्यूटी कम की, पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपये सस्ता - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने दीपावली पर एक्साइज ड्यूटी कम की, पेट्रोल 5 और डीजल 10 रुपये सस्ता

दिवाली से एक दिन पूर्व मोदी सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देशवासियों को राहत मिली है। बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बुधवार रात 12 बजे से पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए कम किया जाएगा। पेट्रोल पर अभी तक एक्साइड ड्यूटी 32.90 पैसे थी, जो घटकर 27.90 पैसे हो गई। वहीं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 31.80 पैसे थी, जो घटकर 21.80 पैसे हो गई। सरकार ने कहा कि डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी पेट्रोल की तुलना में दोगुनी होगी और आगामी रबी सीजन के दौरान किसानों को बढ़ावा मिलेगा। हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उछाल देखा गया है। पेट्रोल और डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी में कमी से खपत को बढ़ावा मिलेगा और मुद्रास्फीति कम रहेगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी । पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को दिवाली से पहले थोड़ी राहत मिली है। दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान किया है।

Related posts

Haryana Nagar Nigam Results हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर पीएम मोदी ने जताया आभार

admin

पीएम मोदी ने एक्शन एआई सबमिट के मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से की मुलाकात

admin

Karva Chauth Festival करवा चौथ पर आज 100 साल बाद बन रहा बहुत ही शुभ संयोग, देश के इन शहरों में चंद्रमा के निकलने का समय अलग-अलग रहेगा, जानिए आपके शहर में कितने बजे दिखाई देगा

admin

Leave a Comment