टीम इंडिया की नए सिरे से सर्जरी होनी शुरू हो गई है। आगामी दिनों में विराट कोहली भी इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने वाले हैं। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच बनाए गए हैं। बुधवार को इसकी घोषणा कर दी गई। द्रविड़ टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज बतौर कोच उनके लिए पहला असाइनमेंट होगा। मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने पहले ही घोषणा कर दी थी वे टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ देंगे। द्रविड़ कुछ दिन पहले श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कोच थे। यहां टीम इंडिया की बी टीम खेलने गई थी। कोच बनने के बाद राहुल ने कहा कि ‘भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं वास्तव में इस भूमिका की प्रतीक्षा कर रहा हूं। शास्त्री के साथ टीम इंडिया ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहता हूं। बता दें कि रवि शास्त्री पिछले काफी समय से टीम इंडिया कोच की कमान संभाले हुए हैं।