बदरीनाथ धाम के कपाट भी छह माह के लिए हुए बंद, पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 16, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

बदरीनाथ धाम के कपाट भी छह माह के लिए हुए बंद, पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया


उत्तराखंड में स्थित चार धाम में से भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट भी शनिवार शाम 6:45 पर पूरे विधि विधान के साथ शीतकालीन (छह माह) के लिए बंद कर दिए गए। इसी के साथ चारों धाम के कपाट बंद हो गए हैं। धाम के कपाट बंद होने के लिए सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गई थी। इस बार भगवान बदरी विशाल के मंदिर के कपाट शनिवार को संध्या के समय वृष लग्न पर बंद हुए । भगवान के मंदिर से लेकर सिंहद्वार को गेंदे, कमल और अन्य फूलों से सजाया गया था। भगवान बदरी के दर्शन और कपाट बंद होने के दर्शन के साक्षी बनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। कपाट जब बंद हो रहे थे तो मौजूद वहां श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीनाथ के जयकारे लगाए। अब रविवार को बदरीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी के नेतृत्व में आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, कुबेरजी और उद्धवजी की उत्सव डोली योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना होगी।

Related posts

सीएम धामी ने 32 दिव्यांगजनों को किया सम्मानित, 4 घोषणाएं भी की

admin

पेपर लीक मामले में आयोग के सचिव को तत्काल प्रभाव से किया गया सस्पेंड, आदेश जारी

admin

सीएम धामी ने हरिद्वार, लक्सर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, ट्रैक्टर पर बैठकर जलभराव और नुकसान की जानकारी

admin

Leave a Comment