21 नवंबर रविवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 10, 2024
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

21 नवंबर रविवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक 21 नवंबर 2021

? आज का पंचांग ?

दिन – रविवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – याम्यायन
गोल – याम्य
ऋतु – हेमन्त
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – अग्रहण
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- द्वितीया
नक्षत्र – रोहिणी
योग – सिद्ध
करण- गर
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
?सूर्योदय- 6:30
?सूर्यास्त-5:19
?आनेवाला व्रत व विशेष:- श्रीगणेश चतुर्थी (चौठ) व्रत -मंगलवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 10:41 से 01:21 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— अनुराधा नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
ब्राह्मण पुराण के अनुसार वारुण यज्ञ में हविष्य देते समय अंगार से अंगिरस ऋषि की उत्पत्ति हुई ।
? राहु काल :- सायं के 4:05 से 5:29 बजे तक ।


??आज का सुविचार??

सत्य को स्वीकारने का साहस भी महानता है ।


21 नवंबर रविवार का राशिफल——


मेष-अभी अच्‍छी स्थिति नहीं है। बचकर पार करना होगा। आर्थिक और पारिवारिक रिस्‍क न लें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। निवेश से बचें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तु-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक रहेगी।

वृषभ-उर्जा का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। नीरसता-सरसता में जूझते रहेंगे लेकिन राजसत्‍ता पक्ष का आपके तरफ रुझान या आशीर्वाद, नौकरी-चाकरी में इजाफा, व्‍यवसायिक लाभ दिख रहा है। प्रेम, संतान की स्थिति भी अच्‍छी दिख रही है।

मिथुन-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। शासन-सत्‍ता पक्ष का आशीर्वाद मिलेगा। आंख या सिर में चोट न लगे, इसका ध्‍यान रखें। साझेदारी की समस्‍या पर अभी चर्चा न करें। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। सरकारी तंत्र में शामिल लोगों के लिए अच्‍छा समय है। पढ़ने-लिखने वाले लोग कुछ अच्‍छी शुरुआत कर सकते हैं। बस मन भ्रामक बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा प्रभावित दिख रहा है।

सिंह-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। नए व्‍यवसाय की तरफ न देखें। संघर्ष के साथ आपका व्‍यवसाय चलता रहेगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार सही दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर दिख रहा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

कन्‍या-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। धीरे-धीरे आप अच्‍छे की ओर जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी दिख रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

तुला-अभी जोखिम भरा समय है। बचकर पार करें। मन खराब रहेगा। तन पर भी असर पड़ सकता है। बाकी गुरु का बदलाव आपके जीवन में कुछ सकारात्‍मक स्थिति लेकर आएगा लेकिन फिलहाल चंद्रमा और राहु अष्‍टम भाव में एक दिन तो खराब करेगा ही। प्रेम व्‍यापार सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-स्थिति ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा। बचाव पक्ष कमजोर है इसलिए कोई रिस्‍क न लें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही है। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-स्थिति अच्‍छी है। किसी नए व्‍यापार की शुरुआत हो सकती है। भाई, बहन और मित्रों का साथ होगा। सब लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। शत्रु पक्ष स्‍वयं दबाव में आ जाएगा। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। पीली वस्‍तु पास रखें।

मकर-अद्भुत समय आ गया है। शब्‍द साधक की तरह चलेंगे आप। धन का आगमन होगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। अच्‍छे लोगों से जुड़ाव होगा। महत्‍वपूर्ण निर्णय एक दिन के लिए टाल दें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। बाकी सारी चीजें ठीक हैं।

कुंभ-सुकुमरता बनी रहेगी। जीवन में आगे बढ़ते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। कोई समस्‍या की बात नहीं है। बस भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी रोक दें। यदि आप मधुमेह से पीड़ित हैं तो स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें।

मीन-बचाव पक्ष कमजोर है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा प्रभावित हो सकता है। दुर्बलता बनी रहेगी। प्रेम और संतान पर ध्‍यान दें। व्‍यापार सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

Related posts

2 जनवरी, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Chaitra Navratri 2023 7th Day Lord Maa Kalratri : चैत्र नवरात्रि में आज मां कालरात्रि की पूजा, जानें उपाय, पूजन विधि और कथा, शुभ मुहूर्त

admin

8 अगस्त, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment