Kavad Yatra Nameplate supreme court : कांवड़ यात्रा-नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश की सरकारों को नोटिस, अब दुकानदारों के लिए अदालत ने जारी किया "नया आदेश" - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 3, 2024
Daily Lok Manch
Recent उत्तर प्रदेश उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म

Kavad Yatra Nameplate supreme court : कांवड़ यात्रा-नेमप्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश की सरकारों को नोटिस, अब दुकानदारों के लिए अदालत ने जारी किया “नया आदेश”

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कांवड़ यात्रा-नेमप्लेट विवाद मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले पर पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसमें कावड़ रूट पर दुकानदारों को अपनी पहचान बताने को कहा गया था। “अदालत ने कहा है कि दुकानदारों को अपना नाम या पहचान उजागर करने की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को बस खाने का प्रकार बताना होगा

दुकानदार दुकान पर शाकाहारी या फिर मांसाहारी, किस प्रकार का खाना बेच रहे हैं, बस यह बताना होगा। कोर्ट ने कहा कि दुकानदारों को पहचान बताने की जरूरत नहीं। दुकान मालिकों को नाम बताने की जरूरत नहीं है। दुकानदारों को सिर्फ खाने के प्रकार बताने की जरूरत है। मतलब यह कि दुकान पर सिर्फ लिखे होन की जरूरत है कि वहां मांसाहारी खाना मिल रहा है या शाकाहारी खाना”।

कोर्ट ने इस मामले में अदालत ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने एनजीओ एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स द्वारा याचिका दाखिल की गई।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है, जिसे अभी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। जस्टिस हृषिकेश राय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की पीठ ने मामले की सुनवाई की। यूपी के मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी भोजनालयों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को इसे पूरे राज्य में बढ़ा दिया है।

इस सप्ताह की शुरुआत में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आदेश जारी किया गया था कि कांवड़ यात्रा वाले रूट पर दुकानदार अपनी दुकान पर नेमप्लेट लगाएं ताकि कावड़ियां को पता चले कि दुकानदार का नाम क्या है।

Related posts

बसपा ने यूपी चुनाव के लिए 54 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की, जानिए किसे मिला टिकट

admin

11 जुलाई, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

यूपी में भाजपा और सपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, योगी सरकार के 7 मंत्री समेत यह नेता बने विधान परिषद के नए सदस्य

admin

Leave a Comment