अवैध रूप से चलाए जा रहे नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चला कर होगी कड़ी कार्रवाई, सीएमओ ने दी चेतावनी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
June 20, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

अवैध रूप से चलाए जा रहे नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चला कर होगी कड़ी कार्रवाई, सीएमओ ने दी चेतावनी


सुजानगंज/ जौनपुर/ क्षेत्र के सुजानगंज बाजार से लेकर बेलवार फरीदाबाद तक बगैर किसी मान्यता के बेखौफ नर्सिंग होम चलाये जा रहे हैं । यहां तक कि किसी भी नर्सिंग होम में डिग्री डिप्लोमा वाले डॉक्टर तक नहीं है पर लगभग सभी प्रकार की बीमारियों का ऑपरेशन एवं‌ इलाज किया जा रहा है तथा सरकार द्वारा रोक के बाद भी लिंग परीक्षण धड़ल्ले से करते हुए अबॉर्शन का भी कार्य चोरी छिपे हो रहा है। कई महिलाओं की डिलीवरी के समय निधन हो चुका है ।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए सुजानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत आशा सुनीता सिंह ने लिखित प्रार्थना पत्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेन्द्र पाल को देते हुए आरोप लगाया है कि बेलवार स्थिति प्रतीक नर्सिंग होम में महिलाओं की डिलीवरी से लेकर पथरी तक के ऑपरेशन तथा लिंग परीक्षण कर अबॉर्शन किये जा रहे हैं । इस घटना के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने फोन वार्ता के दौरान बताया था कि इस विषय में चिकित्सा अधीक्षक सुजानगंज को आदेशित करते हुए एक टीम गठित कर अवैध रूप से चल रहे प्राइवेट नर्सिंग होम को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर लक्ष्मी सिंह ने बताया की जो भी नर्सिंग होम अवैध रूप से चल रहे हैं एक हफ्ते के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें अन्यथा के तौर पर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।

पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

आजमगढ़ में मौजूद योगी सरकार के मंत्री को अचानक हाईकमान का बुलावा, कार्यक्रम को बीच में छोड़ पहुंचे दिल्ली, यूपी में हलचल तेज

admin

यूपी छठे चरण में दोपहर एक बजे 36.33 प्रतिशत हुआ मतदान, इस जिले में अभी तक सबसे अधिक डाले गए वोट

admin

शिवपाल यादव की यह मुलाकात सपा के साथ भाजपा को भी नहीं आएगी पसंद, नए साथी की तलाश में जुटे चाचा

admin

Leave a Comment