टोंक में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे सचिन पायलट, सोनिया गांधी ब्रिगेड के राजस्थान अध्यक्ष अशोक गोयल समेत तमाम कांग्रेसियों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री का किया जोरदार स्वागत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 3, 2023
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

टोंक में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे सचिन पायलट, सोनिया गांधी ब्रिगेड के राजस्थान अध्यक्ष अशोक गोयल समेत तमाम कांग्रेसियों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री का किया जोरदार स्वागत

यहां देखें वीडियो 👇



राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट राज्य में कई दिनों से किसान सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार 23 जनवरी को सचिन पायलट राजस्थान के टोंक में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे। किसान सम्मेलन पहुंचने पर मौजूद हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सोनिया गांधी ब्रिगेड के राजस्थान अध्यक्ष अशोक गोयल समेत तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का जनसभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।

नागौर के परबतसर, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और झुंझुनूं के गुढ़ा में सचिन पायलट की ओर से किसान सम्मेलनों का आयोजन हो चुका जहां हजारों की संख्या में लोग पायलट को सुनने के लिए आए। सचिन पायलट ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं जबकि ये कार्यक्रम कांग्रेस का न होकर सचिन पायलट के व्यक्तिगत कार्यक्रम हैं। सचिन पायलट की ओर से किए जाने वाले किसान सम्मेलनों की चर्चा पूरे प्रदेश में है। किसान सम्मेलनों में जुटने वाली भीड़ के नजारे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं खबरें अखबारों की सुर्खियां बन रही है।

Related posts

गृह मंत्री अमित शाह नांदेड़ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तिरुपति में जनसभा को करेंगे संबोधित

admin

अरविंद केजरीवाल ने गोवा में युवा मुख्यमंत्री चेहरे पर लगाया दांव

admin

VIDEO Kuno National Park : देश में चीतों की बढ़ी संख्या : कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ने चार शावकों को दिया जन्म, पिछले साल नामीबिया से भारत लाए गए थे, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment