पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में कैथोलिक क्रिश्चियन के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप से की मुलाकात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने वेटिकन सिटी में कैथोलिक क्रिश्चियन के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप से की मुलाकात

जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी ने आज वेटिकन सिटी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने वेटिकन सिटी पहुंचकर कैथोलिक क्रिश्चियन के सबसे बड़े धर्म-गुरु पोप फ्रांसिस और सेक्रेट्री ऑफ स्टेट कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात की। पोप फ्रांसिस से मोदी की यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान उन्होंने कोविड, सामान्य वैश्विक परिदृश्य और शांति एवं स्थिरता बरकरार रखने समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी। प्रधानमंत्री ने पोप को भारत आने का न्योता दिया। दोनों के बीच जलवायु परिवर्तन, गरीबी हटाने और दुनिया को बेहतर बनाने को लेकर चर्चा हुई। पीएम मोदी और पोप के बीच एक घंटे तक मुलाकात चली। मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिनसे फ्रांसिस ने 2013 में पोप बनने के बाद मुलाकात की है। वेटिकन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मोदी के साथ मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने वैटिकन सिटी के विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से भी मुलाकात की। पोप से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, संत पोप फ्रांसिस के साथ बहुत गर्मजोशी से मुलाकात हुई। मुझे उनके साथ कई मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला और उन्हें भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी और कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के बीच आमने-सामने यह पहली बैठक थी।

Related posts

फ्रांस की लड़की ने बिहार आकर लड़के से हिंदू रीति रिवाज से की शादी, पूरा गांव पहुंचा दुल्हन को देखने

admin

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न अपने फैसले की वजह से एक बार फिर विश्व भर में छाईं सुर्खियों में

admin

Donald Trump meet Justin Trudeau राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद पहली बार डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से प्राइवेट क्लब में की मुलाकात, दोनों नेताओं ने साथ में किया डिनर

admin

Leave a Comment